Akhilesh Yadav- Mayawati की Meeting में हुई ये बात, WATCH VIDEO | वनइंडिया हिन्दी

2018-03-15 88

A day after the BJP suffered a massive loss in bypolls, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav said along with BJP’s defeat in Gorakhpur and Phulpur, the saffron party’s arrogance too was crushed. Akhilesh Yadav said the Samajwadi Party "respects all" and "sometimes we have to shed past baggage". "Our ties are good with everyone," he said, commenting on the BSP's support to the Samajwadi Party in the Uttar Pradesh by-polls.


गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा में समाजवादी पार्टी की जीत से अखिलेश गदगद हैं और मायावती ने सपोर्ट कर एक नई राजनीतिक उम्मीद जगा दी है... मायावती से मिलने अखिलेश यादव उनके घर गए और 45 मिनट तक दोनों की मुलाकात चली... मायावती से मुलाकात पर अखिलेश ने कहा कि हम समाजवादी लोग सबका सम्मान करते हैं. राजनीति में पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं. भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता.